जेठ ने छोटे भाई की पत्नी के साथ की अश्लील हरकतें

नेरचौक (मंडी)। नेरचौक में महिला ने अपने एक जेठ पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। महिला घटना के समय जेठ के घर टीवी देखने गई थी। जेठानी घर पर न होने पर जेठ ने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। जब महिला ने इसकी सूचना अपने पति को दी तो पूछने पर उसकी भी पिटाई कर डाली। महिला तथा उसकेपति ने बल्ह पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उषा कुमारी (21) पत्नी लक्की जेठ के घर टीवी देखने गई थी। आरोप है कि जेठानी घर पर न होने पर जेठ तारा चंद उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। मौका पाकर वह किसी तरह वहां से भाग निकली। रात को महिला का पति लक्की जब घर आया तो उसने पति को सारी आपबीती सुना दी। इसके बाद जब महिला का पति इस सिलसिले में बड़े भाई तारा चंद से बात करने गया तो तारा चंद तथा एक अन्य बड़े भाई श्याम लाल ने मिलकर उसकी पिटाई कर डाली। शिकायत पर पुलिस ने भादंसं की धारा 354, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर, पुष्टि करते हुए बल्ह पुलिस थाने के कार्यवाहक एसएचओ ओमराज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts