जेईई एडवांस की आंसर शीट जारी

जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने जवाबों को रीचेक कर सकते हैं। पेपर 1 और पेपर 2 की ओएमआर आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मुख्य बात यह है कि इसमें से अगर किसी विशेष सवाल पर अभ्यर्थी को आपत्ति है या उसकी मार्किंग दोबारा जानना चाहता है तो वह आवेदन करा सकता है।

अलग-अलग ओएमआर शीट
जेईई एडवांस की ओएमआर आंसर शीट में प्रश्न और उनका सही जवाब दिया गया है। वेबसाइट पर पेपर 1 और पेपर 2 की अलग-अलग ओएमआर शीट दी गई है। आपत्ति या रीचेकिंग के लिए 14 से 17 जून के बीच 500 रुपये के शुल्क पर आवेदन किया जा सकता है।

किसी खास सवाल या उसकी मार्किंग के लिए भी यही प्रावधान है। दो जून को आयोजित हुई जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम 23 जून को जारी किया जाएगा। इसमें कामयाब रहे अभ्यर्थी 24 से 30 जून के बीच सीट च्वाइस भर सकते हैं। सीट बंटवारे की प्रथम सूची चार जुलाई 2013 को जारी होगी।

यहां देखें ओएमआर आंसर शीट : www.jee.iitd.ac.in

बीआर्क के लिए 28 जून को परीक्षा
आईआईटी रुड़की और खड़गपुर में बीआर्क कोर्स में दाखिले के लिए 28 जून को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट(आट) आयोजित होगा। इसके लिए ऑनलाइन 24 से 25 जून को आवेदन किया जा सकता है।

Related posts