जुलूस के बाद दोफाड़ में क्रमिक अशन शुरू

बागेश्वर। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पांच दिन से आंदोलित पुंगर घाटी के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस के बाद क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में ग्रामीणों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को दोहराया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण दोफाड़ में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी के साथ नाघर तक जुलूस निकाला। जुलूस दोबारा आंदोलन स्थल दोफाड़ में पहुंचा। यहां नारेबाजी के साथ क्रमिक अनशन शुरू हुआ। पहले दिन दीवान गिरि और सुंदर सिंह रौतेला अनशन पर बैठे। यहां हुई सभा में समिति के अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक ललित फर्स्वाण कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्र में दस दिन तक भ्रमण पर रहे। उन्होंने वहां लोगों की समस्याएं सुनी लेकिन वह पांच दिन से आंदोलित हैं, वे उनके क्षेत्र में नहीं पहुंचे। इससे यह प्रतीत होता है कि यह दोनों क्षेत्र की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, पालीटेक्निक कालेज सहित पांच सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। जुलूस और सभा में दीवान सिंह कालाकोटी, राजेंद्र राम, नारायण सिंह रौतेला, मोहन सिंह रौतेला, नारायण गिरी, रमेश कालाकोटी, जीत सिंह बिष्ट, दरपान राम, सुंदर सिंह, गणेश राम आदि मौजूद थे।

Related posts