जुब्बल एसवीएम के मेधावी नवाजे

रोहडू। सरस्वती विद्या मंदिर जुब्बल में शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। समारोह में धार पंचायत की प्रधान शारदा धौल्टा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। उसके बाद छात्राआें ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने समारोह के दौरान एक बाद एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन किया। बच्चों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी नृत्य, एकल गान, समूह गान सहित नाटिकाओं का मंचन भी किया। प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की साल भर की गतिविधियों से लोगों को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पल्लवी फिष्टा, कसक चौहान को विज्ञान मेले में उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। मेहुल चौहान, वैभव शर्मा को छात्रवृत्ति प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। आयशा को 400 मीटर दौड़ में उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने पर पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित धार पंचायत प्रधान शारदा धौल्टा ने स्कूल को ग्यारह हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी। समारोह में भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।
फोटो सहित।

Related posts

Leave a Comment