जुबेहड़ में ठेका हटाने को लेकर हंगामा

मैड़ी (ऊना)। जुबेहड़ में हैंडपंप के समीप शराब के ठेके के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को दुकान के शटर पर और ताला जड़ दिया। मौके पर पहुंचे आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को भी लोगों को शांत करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ठेके को हटाने के लिए महिलाएं भी मौके पर डटी रहीं। उपमंडल अंब के तहत पड़ती ग्राम पंचायत जुबेहड़ में हैंडपंप तथा मंदिर के समीप खोला गया शराब का ठेका विवाद का केंद्र बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ठेका वहां से न हटाया गया तो वह आंदोलन की राह अपनाने को तैयार हैं। जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों का कहना है कि शराब का ठेका हैंडपंप के नजदीक है। जहां गांव के लोग विशेष रूप से महिलाएं तथा युवतियां पानी लेने के लिए आती हैं। जबकि ठेके के कारण वहां शराबियों का जमावड़ा रहता है, जो उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके साथ ही कुछ दूरी पर मंदिर में भी गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन, ठेके के कारण लोगों को कई बार बुरे हालातों से दो चार होना पड़ता है। यही कारण है कि ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण पूरी तरह से यहां शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में हैं। मौके पर पहुंचे पंचायत समिति अंब के अध्यक्ष ठाकुर मस्तान सिंह, बीडीसी सदस्य जगदीश, पवन कुमार, प्रकाश चंद का कहना है कि जनभावनाओं को देखते हुए उक्त स्थान से शराब का ठेका हटाया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत त्याई के प्रधान राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान नियामत अली, सूबेदार मेजर इरशाद मोहम्मद, नेहरू युवा मंडल सूरी के प्रधान सुदर्शन ठाकुर, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार का कहना है कि ठेका हटाए जाने को लेकर पंचायत की ओर से प्रस्ताव भी पारित किया गया है। उपप्रधान राज कुमार, वार्ड पंच संध्या देवी, प्रीतम चंद, नरेश कुमार, सुलोचना देवी, सरोज बाला, चरणी देवी, सोनू रानी, शीला देवी, प्रेमलता, प्रवीण रानी, प्रिया देवी, कौशल्या, सुमन, रीना, राज कुमारी, रतनी देवी, रचना देवी, कांता देवी, संतोष कुमारी, सुषमा देवी का कहना है कि तुरंत प्रभाव से शराब का ठेका वहां से हटाया जाना चाहिए। अन्यथा ग्रामीण इसके विरोध में जबरदस्त तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ हेमंत शुक्ला भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की बात सुनी। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से पारित प्रस्ताव को विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। माहौल में तनातनी को देखते हुए अंब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। अंब के डीएसपी मदनलाल कौशल ने बताया कि लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है।

Related posts