पिथौरागढ़। जिला पंचायत की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य धन सिंह धामी का आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया है। उच्चतम न्यायालय नैनीताल के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गोरकेला की मध्यस्थता में जिला पंचायत प्रशासन और सदस्यों के बीच हुई बैठक के बाद धामी ने आंदोलन समाप्त करने का फैसला लिया है। बाद में जिला पंचायत सदस्यों ने जूस पिलाकर धामी का अनशन समाप्त करवाया।
13वें वित्त आयोग के तहत निर्माण कार्यों को मंजूरी देने, बीएडीपी, दैवीय आपदा, सांसद, विधायक विधि के तहत किए गए निर्माण कार्यों का भुगतान करने आदि की मांग को लेकर धारचूला के जिला पंचायत सदस्य धन सिंह धामी 30 मई से क्रमिक अनशन में बैठे थे। जिला पंचायत द्वारा आंदोलन को तवज्जो नहीं देने से नाराज होकर धामी सोमवार से आमरण अनशन में बैठे गए। मंगलवार को स्वास्थ्य में गिरावट होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में जिला पंचायत सभागार में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गोरकेला और प्रेम सिंह सौन की मध्यस्थता में हुई बैठक में जिला पंचायत के विकास कार्यों को गति देने के लिए जूनियर इंजीनियर हरीश चंद्र पांडे को जिला पंचायत को प्रभारी अभियंता बनाने का निर्णय लिया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त कर दी। वार्ता में सभी जिला पंचायत के अवर मुख्य अधिकारी डा. तेज सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा, वीरेंद्र सिंह वल्दिया, महेश राम, नीमा पांगती, गणेश रावल, रंजना देवी, मनोज सामंत, कैलाश खड़ायत, पम्मी भंडारी आदि मौजूद थे। बाद में सभी सदस्यों ने जिला अस्पताल में भर्ती आंदोलनकारी धन सिंह धामी को जूस पिलाकर आंदोलन से उठाया।