सोलन। जिला अस्पताल में अब रोगियों को 24 घंटे टेस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर स्वास्थ्य विभाग शिमला को भेज दिया है। जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की संभावना है। मौजूदा समय में रोगियों को टेस्ट सुविधा का लाभ सुबह दस बजे से दो बजे तक मिलता है। उसके बाद रोगियों को टेस्ट करवाने के लिए निजी लैबों में महंगे दाम चुकाने पड़ते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निजी लैबों को भी एप्रूव कर सकता है। निजी लैबें शाम पांच बजे से सुबह नौ बजे तक सरकारी मूल्यों पर टेस्ट सुविधा मुहैया करवाएंगी।
हर रोज होते हैं 300 के करीब टेस्ट
जिला अस्पताल में प्रतिदिन नई और पुरानी 1500 के करीब ओपीडी है। यहां पर प्रतिदिन 250 से 300 लोगों के टेस्ट होते हैं। टेस्ट करवाने के लिए सुबह से ही रोगियों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जो दोपहर बाद तक जारी रहती है। अस्पताल में सोलन शहर, अर्की, कंडाघाट, नौणी, सरांहा, नौहराधार, राजगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों से मरीज आते हैं। ऐसे में 24 घंटे टेस्ट सुविधा होने से उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़गा।
प्रस्ताव भेजा गया है : सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शशिपाल सिंह ने कहा कि रोगियों को 24 घंटे टेस्ट सुविधा मिले, इसके लिए प्रस्ताव पारित का मुख्य कार्यालय शिमला भेज दिया गया है। प्रस्ताव में सहमति होने के बाद सुविधा शुरू कर दी जाएगी।