मुंबई: जुहू पुलिस स्टेशन में सूरज पंचोली से पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आखिरी बार जिया खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से बात की थी। बातचीत सोमवार रात 10.53 बजे से लेकर 11.22 बजे तक बात हुई थी। सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचौली के बेटे है।
यही नहीं पुलिस इस मामले में अब तक नौ लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में पुलिस ने कई अभिनेताओं को भी शक के दायरे में रखा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि जिया की मौत के साथ किसी बड़े अभिनेता के बेटे का नाम भी जुड़ा है।
वहीं दूसरी ओर जिया की मां राबिया खान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जिया और उसके दोस्त के बीच सुलह कराने के लिए काफी समय तक दोस्त से फोन पर बात की थी। जिया की मां राबिया का कहना है कि वह 3 जून को हैदराबाद में फिल्म की शूट से लौटी थी। वह वहां तेलुगु फिल्म के ऑडीशन के लिए गई थी। पर वजन कम होने के कारण जिया को रिजैक्ट कर दिया गया जिस कारण वह काफी परेशान थी। सूत्रों का कहना है कि फिल्म के लिए रिजैक्शन भी जिया की मौत का एक कारण माना जा रहा है।