जालंधर में धाक जमा लौटे कुल्लू के लाल

कुल्लू। कैंब्रिज स्कूल की अंतर खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब इनाम जीते। कैंब्रिज स्कूल जालंधर में आयोजित खेलकूद में इंटरनेशनल स्कूल मौहल कुल्लू ने 46 पदक जीते हैं। इसमें 5 स्वर्ण, 18 रजत तथा 23 कांस्य पदक हैं। प्रतियोगिता में कैंब्रिज के पांच स्कूलों के करीब 600 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने बास्केटबाल, लॉन टेनिस, शतरंज, बालीवाल, योगा, स्केटिंग, खो-खो, एथलेटिक्स तथा टेबल-टेनिस खेलों में दमखम दिखाया। इसमें छात्र निखिल नैयर ने रेस में तीन स्वर्ण पदक तथा शमिका भल्ला ने स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीता। गोला फेंक में मनीषा भारद्वाज ने एक स्वर्ण पदक तथा करण मेहता ने कांस्य पदक जीता है। स्केटिंग में वाणी सेठ तथा प्रभव ने रजत पदक तथा अभयराज, शौर्य बहल, वेदांश, दिवाकर, आर्यमन तथा पार्वती ने कांस्य पदक तथा खो-खो में छात्रा वर्ग में श्वेता, संजीता, आस्था, समृद्धि, पार्वती, सृष्टि, सिमरन, राशि, सोनल, श्रेया, हीर तथा माधवी ने रजत पदकों पर कब्जा जमाया।
रिले रेस में गौरव, निखिल, शुभ भोपाल, पारूष तथा आल्या, पार्वती, सोनल, हीर ने कांस्य पदक हासिल किए। 400 मीटर दौड़ में अंकिता और राम ने कांस्य पदक हासिल किए। लंबीकूद में आर्यन भोपल और पार्वती ने कांस्य पदक जीता। लॉन टेनिस में छात्र वर्ग में सौरव, शौर्य, ऋषभ सूद तथा प्रांजल ने रजत पदक, टेबल टेनिस में रवीना पाल, आल्या, मोरिश, प्रीति ने कांस्य पदक हासिल किए। स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा और स्कूल प्राचार्य गीता महाजन ने बच्चों को खेल-कूद विभागाध्यक्ष निशांत वर्मा, खेल प्रशिक्षक प्रताप ठाकुर, कृष्ण, गौरव मेहरा आदि अध्यापकों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Related posts