
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड से मिली हार की गाज मीडियम पेसर जहीर खान, स्पिनर हरभजन सिंह और बल्लेबाज युवराज सिंह पर गिरी, जिन्हें 13 दिसंबर से नागपुर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।
रविवार को मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में चयन समिति की यहां हुई बैठक में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के मीडियम पेसर परविंदर अवाना और सौराष्ट्र के आलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला को भी शामिल किया गया है।
टी-20 टीम से सहवाग बाहर
चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में 20 दिसंबर और मुंबई में 22 दिसंबर से होने वाले दो ट्वंटी-20 मैचों के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी। चयन समिति ने ओपनर वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान टीम में जगह नहीं दी है। उत्तर प्रदेश के आलराउंडर भुवनेश्वर कुमार और टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले मीडियम पेसर परविंदर अवाना को टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि बीसीसीआई ने साफ किया कि सहवाग और जहीर टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई के सचिव सजंय जगदाले ने कहा, ‘मैं चयन के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। टीम की हार से कोई खुश नहीं है। हम टीम की हार के कारणों का पता लगा रहे हैं और आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं।’
(ये हुए बाहर हुए)
इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
जहीर खान: 03 टेस्ट मैच: 04 विकेट
हरभजन सिंह: 01 टेस्ट मैच: 02 विकेट
युवराज सिंह: 03 :125 रन
(इन्हें मिली जगह)
इस रणजी सत्र में प्रदर्शन
परविंदर अवाना: पांच मैचों में 21.57 की औसत से 21 विकेट। कर्नाटक के खिलाफ शनिवार को पांच विकेट चटकाए।
रवींद्र जडेजा: इस सत्र दो तिहरे शतक जड़े। पांच मैचों में 121 के औसत से सर्वाधिक 726 रन हैं। 18 विकेट भी झटके।
पीयूष चावला: इस सत्र नौ विकेट चटकाए।
टेस्ट टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, पीयूष चावला, इशांत शर्मा, मुरली विजय और परविंदर अवाना।
ट्वंटी-20 टीम
धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, मनोज तिवारी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी और परविंदर अवाना।