जहरीला पदार्थ खाने से बुजुर्ग की मौत

कांगड़ा। वीरता के रहने वाले एक बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार 60 वर्षीय रंजीत सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सूचना है कि बुजुर्ग ने कोई कीटनाशक पदार्थ खाया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें कांगड़ा अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related posts