जवाहर नवोदय में भरी जाएंगी खाली सीटें

चंबा। केंद्र सरकार की ओर संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है। स्कूल प्रबंधन ने ग्यारहवीं कक्षा के लिए रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश की तिथि पांच जुलाई, 2013 तक बढ़ा दी है। स्कूल में साइंस संकाय की 11 और आर्ट्स में 23 सीटें रिक्त हैं। छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए और उसकी आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय सरोल के कार्यालय से आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र निर्धारित अवधि के भीतर स्कूल में पहुंच जाने चाहिए। स्कूल प्रबंधन ने इससे पहले भी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों से आवेदन मांगे थे। इसके बाद समस्त सीटें भरे नहीं जा सक ीहैं। इसलिए स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं। समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने वाले र्छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य एसएन विश्वास ने बताया कि स्कूल में आर्ट्स व साइंस संकाय की सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं। इसको भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 5 जुलाई से पहले इच्छुक विद्यार्थी जवाहर नवोदय सरोल में आवेदन कर सकते हैं।

Related posts