जल पुलिस को दिया राफ्टिंग का प्रशिक्षण

गोपेश्वर। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सोमवार को जनपद की जल पुलिस को राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षक के पहले दिन पीजी कालेज गोपेश्वर में जल पुलिस जवानों को नदी में होने वाली वाहन दुर्घटना में तत्काल राहत और बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियों में राफ्टिंग का प्रशिक्षण भी दिया। राफ्टिंग प्रशिक्षण में नदी आरपार करना, नदी में डूबे व्यक्ति को निकालना का प्रशिक्षण दिया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि जनपद में जल पुलिस की एक टीम तैयार की जा रही है। मुख्य प्रशिक्षक बलभ गैलोत, पवन थपलियाल, सर्वजीत ठाकुर, पवन कुमार, दिनेश, नवीन सती और आशुतोष पंत राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Related posts