टनकपुर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. मोहन राम आर्य ने देहरादून में हुई बैठक में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अनीस अहमद के समक्ष जिले की विभिन्न समस्याओं को रखा। मुख्यमंत्री ने हर समस्या का प्राथमिकता से समाधान कराने के साथ ही जल्द जिले के दौरे पर आने का आश्वासन दिया है।
देहरादून से लौटे जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाराकोट उप तहसील का तहसील का दर्जा देने और जिला योजना मद में पर्याप्त धन मुहैया कराने का भरोसा दिया है। उन्होेंने बताया कि जिला कमेटी की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने करीब एक दर्जन निर्धनों को आर्थिक सहायता देने को मौके पर ही मंजूरी दी है। इसके अलावा टनकपुर और बनबसा में औद्योगिक आस्थान की स्थापना, बनबसा को अलग ब्लाक बनाने, चंपावत और टनकपुर में सीवर लाइन, देवीधूरा में डिग्री कालेज खोलने तथा दिगालीचौड़ में आईटीआई समेत कई मांगे रखी गईं, जिस पर मुख्यमंत्री ने जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। देहरादून बैठक में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष देवेंद्र गुरुंग, उत्तम सिंह देव, जिला पंचायत सदस्या विमला सजवान, ब्लाक अध्यक्ष बाराकोट राम प्रसाद कालाकोटी, ललित वर्मा आदि शामिल थे।