जलस्तर बढ़ने के बाद ब्यास में राफ्टिंग रोकी

कुल्लू। जिला मुख्यालय से साथ बहने वाली ब्यास नदी पर अब सैलानी रिवर राफ्टिंग कर अठखेलियां भी नहीं कर सकेंगे। अगले कुछ दिनों तक घाटी का मौसम परिवर्तनशील रहने तथा ब्यास के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने राफ्टिंग पर रोक लगा दी है। बुधवार को राफ्टिंग के लिए बनी टैक्नीकल कमेटी ने ब्यास नदी का निरीक्षण कर यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि ब्यास का जलस्तर बढ़ने के बाद अधिकतर जुलाई माह में ही राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगाया जाता था। लेकिन इस बार करीब एक माह पूर्व ही राफ्टिंग पर रोक लगा दी है।
कमेटी के सदस्य एवं एसडीएम विनय सिंह ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मौसम को भांपने के बाद आगामी आदेशों तक राफ्टिंग बंद रहेगी। घाटी में प्री मानसून से जहां जिला के कई इलाकों को गरमी से राहत मिली है, वहीं तीन दिनों के भीतर करोड़ों का नुकसान भी हुआ है।

Related posts