रोहडू। पंचायत जल रक्षकों की बैठक रोहडू में इंटक अध्यक्ष मुंशी राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। जल रक्षकों ने मुख्य रूप से छह वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अंशकालीन रक्षकों को दैनिक वेतन भोगी बनाने की मांग उठाई। जल रक्षक यूनियन के प्रधान वेद प्रकाश ने बताया कि बैठक के माध्यम से जल रक्षकों ने सरकार से मांग उठाई है कि विभाग की ओर से रक्षकों को टूल किट उपलब्ध करवाई जाए। जिन जल रक्षकों का कार्यकाल छह वर्ष से अधिक हो गया है, उन्हें दैनिक वेतन भोगी बनाया जाए। मस्टर रोल समय पर विभाग को पंचायत सचिव नहीं देते हैं, जिससे कर्मियों को वेतन समय पर नहीं मिलता है। महंगाई के दौर में घर का खर्च चलाना जल रक्षकों के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए कर्मियों को समय पर वेतन दिया जाए। जल रक्षकों की नियुक्ति पानी भंडारण के टैंकों में दवाइयां डालने तथा पानी की कंट्रोलिंग के लिए की गई थी, लेकिन रक्षकों से पूरा दिन कार्य लिया जा रहा है। कार्य के अनुरूप वेतन नहीं दिया जा रहा है। जल रक्षकों को काम के अनुसार वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि जल रक्षकों की अगली बैठक 14 अप्रैल को लोनिवि रेस्ट हाउस रोहडू में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर इंटक के जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर सहित सुशील कुमार, महेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, बालक राम, बबलू राम, नरेंद्र कुमार तथा लोकेंद्र उपस्थित थे।
Related posts
-
बैंक लोन गड़बड़झाले में पूर्व चेयरमैन और एमडी की भूमिका की भी होगी जांच,जानिए पूरी रिपोर्ट
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये... -
राजभवन ने एचपीयू में वीसी की नियुक्ति के सन्दर्भ में लिया कड़ा संज्ञान, सर्च कमेटी को भेजा नोटिस
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में कुलपति की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी पर राजभवन... -
प्रदेश भाजपा को शीघ्र मिलने वाला है नया अध्यक्ष, इन चहरो पर किया जा रहा है विचार- विमर्श
हिमाचल भाजपा का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए...