
हमीरपुर। हमीरपुर में आशीष सिंघमार ने बतौर उपायुक्त अपना कार्यभार संभाल लिया है। सिंघमार वर्ष 2008 बैच के आईएएस हैं। इससे पहले सिंघमार खंड विकास अधिकारी बैजनाथ, उपमंडलाधिकारी पालमपुर और बतौर एडीसी धर्मशाला अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आशीष सिंघमार रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब और हरियाणा में हुई है। इसके बाद इन्होंने दिल्ली आईटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
पत्रकारों से रूबरू होते उपायुक्त सिंघमार ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और निश्चित अवधि के दौरान समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ईगवर्नेस सुविधा को और बेहतर किया जाएगा। फाइल ट्रैकिंग प्रणाली के तहत प्रशासनिक कार्य पर नजर रखी जाएगी, जिससे प्रशासनिक कार्यों में निष्पक्षता और तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य किए जाएंगे, जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ की नगरी दियोटसिद्ध में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर कार्य किए जाएंगे, जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी से न जूझना पड़े। वहीं राजा संसार चंद की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाएं जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिलावासी की शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा, जिससे लोगों को कम समय में सही न्याय मिल सके।