जंगल में घास काटने गए युवक की करंट लगने से मौत

पंतनगर। जंगल में जानवरों के लिए घास काटने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक को बचाने की कोशिश में एक अन्य युवक भी चोटिल हो गया।
संजय कालोनी निवासी एवं टीडीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदुलारे का 21 वर्षीय पुत्र सुशील उर्फ लालू अपने साथियों मंगली सुब्हान और लवकुश के साथ जानवरों के लिए घास काटने पत्थरचट्टा जंगल गया था। साथियों ने बताया कि घास काटते समय सुशील को प्यास लगने लगी। वह पानी पीने के लिए उत्तराखंड सैनिक फार्म की लीज की जमीन पर चल रहे ट्यूबवेल के मोटर के पास पहुंचा। मोटर के पास पहुंचते ही उसका पैर फिसल गया और मोटर पर गिरने से उसे करंट लग गया। ट्यूबवेल के मोटर पंप से चिपके सुशील की चीखें सुनकर बचाने पहुंचे सुब्हान को भी करंट लगा। लेकिन दूर गिरने से वह बच गया। उसे मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंचे परिजन सुशील को रुद्रपुर अस्पताल ले गए। रुद्रपुर में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। विधायक राजेश शुक्ला और कांग्रेस नेता शमसुद्दीन ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने लीज होल्डर से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की है।

Related posts