![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
अल्मोड़ा। चार दिन पूर्व नगर के एक कालेज में छात्रा को घायल कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले संविदा प्रवक्ता राजेश कुमार विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक का पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि 10 जून को एक कालेज में संविदा प्रवक्ता ने छात्रा से बलात्कार का प्रयास किया और छात्रा के गले में धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद संविदा शिक्षक ने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में उपचार क लिए भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया था। स्वास्थ्य में सुधार होने पर पुलिस अल्मोड़ा ले आई। आरोपी का पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी के खिलाफ धारा 376,511,307 के तहत मामला दर्ज है।