पालमपुर (कांगड़ा)। कृषि विवि की छात्रा के आत्महत्या मामले में रविवार को भी पुलिस ने दोनों प्राध्यापकों के साथ-साथ मृतका आंचल के एक सहपाठी छात्र से भी पूछताछ की। रविवार को पुलिस आत्महत्या से जुड़े कई सवालों को लेकर प्राध्यापकों से पूछताछ करती रही।
बताया जा रहा है कि छात्र से मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर भी पूछताछ की जा रही है। जिस दिन छात्रा की मौत हुई थी, उस दिन छात्र को छात्रा का फोन आया था। इस दौरान छात्र ने फोन काट दिया था। अब छात्र की ओर से फोन काटने के पीछे क्या कारण रहे हैं, इस बारे में छानबीन की जा रही है। पुलिस प्राध्यापकों से छात्रा के सोसाइड नोट में लिखी गई बातों को लेकर अपनी छानबीन में जुटी हुई है। उधर, डीएसपी मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस जांच में लगी हुई है। पुुलिस ने रविवार को तीन लोगों से पूछताछ की है।