बजौरा (कुल्लू)। न्यूल पंचायत में बादल फटने से बजौरा-मंडी बाया कटौला रोड करीब 6 घंटे तक बंद रहा। बजौरा-मंडी रोड पर करीब तीन स्थानों पर भारी मलबा गिरा था। इस कारण मार्ग पर यातायात करीब छह घंटे तक बाधित रहा। इस कारण स्कूली बच्चों और नौकरी पेशा लोगों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस कारण सैकड़ों लोग को परेशानी हुई। कुछ लोगों ने तो पैदल ही अपने गंतव्य की ओर रुख किया।
बजौरा-मंडी मार्ग पर न्यूल में करीब तीन जगह पर भारी मात्रा में मलबा गिरा था। इसे हटाने के लिए सुबह करीब 8.15 बजे जेसीबी मशीन पहुंची। जेसीबी मशीन की सहायता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया। यातायात बाधित होने के कारण बजौरा के लोग अधिक परेशान हुए। यातायात बाधित होने के कारण बस न मिलने से परेशान महेश कुमार, विकास कुमार, राजकुमारी, महेश ठाकुर, प्रेम सिंह, सुहारू लाल, लालू राम, आदि ने बताया कि यातायात बाधित होने के कारण उन्हें पैदल ही सफर करना पड़ा। मार्ग बंद होेने से सबसे ज्यादा परेशानी नौकरी पेशा लोगों और स्कूली बच्चों को हुई। रविवार को छुट्टी होने के कारण अधिकतर नौकरी पेशा लोग अपने घरों को गए थे और उन्हें वापस लौटने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।