देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को राज्यपाल अजीज कुरैशी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को विकासनगर के छरबा में लगने वाले कोकाकोला के प्लांट के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल को बताया गया कि ऐसा पता चला है कि प्लांट के लिए जो जमीन प्रदेश सरकार दे रही है वह दून विश्वविद्यालय की है।
राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल की बात सुनने के बाद दून विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्टार से फोन पर बात की और जमीन से संबंधित दस्तावेज मंगवाए। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि यदि कोकाकोला प्लांट को दी जा रही जमीन दून विवि की हुई तो इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में कोश्यारी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष धन सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव चौहान और निश्चल पांडेय मौजूद थे।