
शिमला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वीरभद्र सिंह के छठी बार मुख्यमंत्री बनने की घोषणा से शिमला फूला नहीं समा रहा। मानो क्रिसमस के साथ-साथ नववर्ष के जश्न और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया हो। शनिवार देर रात जैसे ही मुख्यमंत्री के लिए वीरभद्र सिंह के नाम की घोषणा हुई, समर्थक एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देने लगे। इसके बाद किसी ने मोबाइल से अपने सगे संबंधियों को फोन घुमाया तो किसी ने मैसेज किया। रविवार की सुबह होते-होते बधाइयों के इस सिलसिले में और रंग चढ़ गया। क्या आम, क्या खास। मुलाकात पर हाथ मिलाने की जगह एक-दूसरे को जादू की झप्पी देते दिखे शिमला के लोग। थोड़ी धूप खिली तो मालरोड और रिज पूरी तरह से लोगों से भर गया। यहां भी एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।
————
कॉफी हाउस
अब तो शपथ का इंतजार
राजनीतिक चर्चा के लिए चर्चित इंडियन कॉफी हाउस के लगभग हर टेबल पर रविवार को मुख्यमंत्री के मुद्दे पर चर्चा होती रही। एक आवाज सुनाई दी ‘राजा साहब’ का सीएम बनने का रास्ता तो साफ हो गया.. अब तो शपथ का ही इंतजार है। यही नहीं चर्चा में बीती शाम विधानसभा में उन्हें नेता और मुख्यमंत्री चुने जाने के मुद्दे को लेकर हुई बैठक के पूरे घटनाक्रम पर बातचीत चलती रही।
————
स्कैंडल प्वाइंट
‘मान गए भई राजा साहब को’
स्कैंडल प्वाइंट पर धूप सेंकने के साथ ही राजनीति पर चर्चा कर रहे एक बुजुर्ग ने पहचान के लोगों को गले लगाकर बधाई दी। इस पर मिलने वालों ने भी उसी गर्मजोशी से कहा – चौहान साहब आपको भी बधाई हो। चौहान साहब बोले मान गए भई राजा साहब को… अब तो जंग जीत ही ली।
——–
अल्फा…
स्कैंडल प्वाइंट के अल्फा रेस्टोरेंट में भी अधिकतर टेबल पर अलग अलग समूह में बैठे लोगों के बीच यही एक कॉमन मुद्दा था, जिस पर चर्चा हो रही थी। हर कोई वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर चर्चा करते रहे। दोपहर के 12:10 बजे अल्फा में पहले टेबल पर हरी टोपी लगाकर बैठे दो बुजुर्ग इसी मुद्दे पर एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। उनकी चर्चा में मुख्यमंत्री की शपथ मुख्य रही।