च्याली स्कूल में नियमित शिक्षक नहीं

सतौन (सिरमौर)। शिक्षा खंड कफोटा के च्याली प्राइमरी स्कूल में एक साल से कोई शिक्षक नहीं है। स्कूल जून 2012 में खोला गया था। शिक्षा विभाग अभी तक इस स्कूल में एक भी शिक्षक को नियुक्त नहीं कर पाया। पिछले एक साल से यह स्कूल मात्र डेपुटेशन के सहारे चल रहा है।
स्कूल में वर्तमान समय में दूरदराज के लगभग 40 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मगर इन्हें पढ़ाने वाला कोई नियमित अध्यापक अभी तक नहीं मिला। पीटीएफ खंड कफोटा के अध्यक्ष माया राम शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूल शिक्षा के अधिकार पर खरा नहीं उतर रहा है। सरकार की ओर से मुहैया की जाने वाली सरकारी सुविधाएं यहां के बच्चों को नहीं मिल पा रही। उधर इस मामले में शिक्षा खंड अधिकारी कफोटा प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल पिछले एक साल से डेपुटेशन पर चल रहा है। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

Related posts