चौपाल में पंचायती राज मेला 22 से

चौपाल (शिमला)। शिरगुल स्पोर्ट्स क्लब चौपाल की ओर से 22 जून से पंचायती राज मेेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दौरान वॉलीबाल तथा कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। क्लब के महासचिव प्रदीप मेहता ने बताया कि एक टीम में केवल एक ही पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर विजेता टीम को 25 हजार, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम को पांच हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 25 जून को चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

Related posts