
सोल: उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु परीक्षण स्थल पर तेज होते क्रियाकलापों की खुफिया खबरों के बीच दक्षिण कोरिया ने आज कहा कि उत्तर कोरिया चौथे परमाणु परीक्षण की तैयारी करता दिख रहा है। दक्षिण कोरिया के एक मंत्री रयो किहल जाइ ने संसदीय समिति की सुनवाई के दौरान इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘इस तरह के संकेत हैं।’
उत्तर कोरिया ने इस साल फरवरी में तीसरा परमाणु परीक्षण किया था और इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस देश पर प्रतिबंधों का सिलसिला शुरू किया था। ‘द जांगआंग इलबो’ अखबार ने कहा कि दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी ने पिछले सप्ताह से उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल पुंगये री में कर्मचारियों के व्यस्त होने और वाहनों की आवाजाही बढने का पता लगाया है।
दक्षिण कोरियाई सरकार के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि हम यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि यह परमाणु परीक्षण के लिए स्वाभाविक तैयारी है या केवल अमेरिका और हम पर और दबाव बढाने की कोशिश है। खुफिया खबरों में यह भी संकेत दिये गये कि प्योंगयांग ने अपने पूर्वी तट पर मोबाइल लांचरों की मदद से मध्य दूरी की दो मिसाइलें तैयार की हैं और दिवंगत संस्थापक नेता किम इल सुंग की 15 अप्रैल को जयन्ती से पहले इनका परीक्षण किया जा सकता है।