चौथी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर युवती की मौत

नई दिल्ली। शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन परिसर स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर शुक्रवार दोपहर 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती यहां एक कॉल सेंटर में काम करती थी। पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन परिसर स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल से युवती गिर गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान भारत नगर निवासी ज्ञानचंद्र की बेटी अनीता (25 वर्ष) के रूप में हुई। वह इसी इमारत में चल रहे एक निजी कॉल सेंटर में दो साल से काम कर रही थी।
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उसे किसी ने गिरते या फिर छलांग लगाते हुए नहीं देखा, लेकिन आशंका है कि उसने छलांग लगाकर जान दी है। अनीता के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने घटना की जानकारी अनीता के परिजनों को दी। अभी तक की जांच में पता चला है कि अनीता के परिजन उसकी शादी करवाना चाहते थे, जबकि वह शादी से इंकार कर रही थी। अनीता के पिता का व्यवसाय है। उसकी एक छोटी बहन और छोटा भाई है।

Related posts