चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार

सिहुंता (चंबा)। स्थानीय थाने के तहत एक नाबालिग ने अपने ही घर से जेवरात चोरी करके एक सुनार को बेच दिए। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग से औने-पौने दाम पर चोरी के गहने खरीदने के मामले में सुनार को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी सुनार को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
डीएसपी डलहौजी रमन शर्मा ने बताया कि नेक राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुनार का काम करने वालेअशोक कुमार निवासी चुवाड़ी ने उसके नाबालिग बेटे से एक लाख 20 हजार रुपये के गहने मात्र 16 हजार में ही खरीद लिए थे। अशोक के बताया कि उसके बेटे ने अपनी मां-बहन और भाभी के गहने चुराकर सुनार को बेच दिए थे। उसके बेटे की आयु 16 वर्ष के करीब है। इस पर पुलिस ने आरोपी सुनार को गिरफ्तार करके मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुनार अशोक कुमार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts