चूहाबाग में मारपीट, दो चोटिल

रामपुर बुशहर। पुलिस थाना रामपुर के तहत चूहाबाग में एक व्यक्ति ने दो लोगों के साथ मारपीट की। मारपीट में दो लोगों को चोट आई है। इनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक अस्पताल में ही भरती है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रामपुर निवासी दीपक के साथ बुधवार रात करीब दस बजे चूहाबाग में रणवीर सिंह निवासी यमुनानगर ने मारपीट की। इस बीच जब रामपुर निवासी लायक राम बचाव में कूदा तो रणवीर ने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट में दोनोे को पीठ में चोटें आई हैं। लायक राम को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेजा गया, जबकि दीपक खनेरी अस्पताल में ही भरती है। एसडीपीओ सुनील नेगी ने बताया कि रणवीर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts