चीन से अरब सागर तक बनेगा व्यापारिक मार्ग

चीन से अरब सागर तक बनेगा व्यापारिक मार्ग

बीजिंग: चीन और पाकिस्तान ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और समुद्री दूरी को कम करने के लिए उत्तर पश्चिमी चीन से पाकिस्तान के पहाड़ों के माध्यम से अरब सागर तक एक परिवहन मार्ग के विकास पर कार्य करने की उम्मीद जताई है।

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच बीजिंग में एक बैठक के बाद आर्थिक कॉरिडोर के लिए एक व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए आठ समझौतों में ये भी सम्मिलित है। यह परिवहन मार्ग ‘दीर्घकालिक योजना’ के रूप में चीनी शहर कशगर को ग्वादर में बंदरगाह से जोड़ने के लिए 2,000 किलोमीटर (1,240 मील) की दूरी पर स्तिथ विशाल काराकोरम पहाड़ों और पाकिस्तान के कानून रहित बलूचिस्तान प्रांत से गुजरेगा।

एक अन्य अंतरराष्ट्रीय समझौते में चीनी सीमा से पाकिस्तानी शहर रावलपिंडी में फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने की भी बात कही गयी है जिससे पाकिस्तान के संचार नेटवर्क को बढ़ावा मिलेगा। चीन तीन साल के 44 मिलियन डॉलर की परियोजना के बजट के लिए पाकिस्तान को वित्त पोषण का 85 प्रतिशत प्रदान करेगा और बाकि पकिस्तान द्वारा स्वयं पूरा किया जाएगा।

पिछले महीने की सत्ता में वापसी के बाद यह नवाज शरीफ द्वारा अपने देश के करीबी सहयोगी चीन की पहली यात्रा है जहां उन्होंने चीन के साथ अपने 63 साल पुराने रिश्ते के महत्व पर प्रकाश डाला। दो देशों के राजनयिक और रक्षा मामलों में एवं उनके पड़ोसी और सामयिक सैन्य प्रतिद्वंदियों में भारत एक आम प्रतिद्वंदी है।

Related posts