
स्वारघाट (बिलासपुर)। स्वारघाट इलाके की ग्राम पंचायत तनबौल के धनसवाई गांव में चीड़ के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। वन विभाग के पास बाकायदा इसकी शिकायत की गई है। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इलाके में अवैध कटान का मामला बदस्तूर जारी है। चीड़ के पेड़ों के कटान बारे वन विभाग के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से भी शिकायत की गई, मगर दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। शिकायत के बाद विभाग ने मौके पर जाकर अवैध रूप से चीड़ की कुछ लकड़ी भी बरामद की। मगर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बजाय महज डैमेज रिपोर्ट काटी गई। लोगों ने प्रदेश सरकार व वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उक्त क्षेत्र में सरकारी भूमि से अवैध रूप से काटे गए चील के पेड़ों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। उधर, इस संदर्भ में वन विभाग के वन खंड अधिकारी बलदेव दास ने बताया कि अवैध रूप से चील के पेड़ काटने की शिकायत उनके पास आई थी। उन्होंने मौका पर जाकर अवैध रूप से काटे गये चीड़ के पेड़ों की डैमेज रिपोर्ट काट कर व्यक्ति को जुर्माना लगाया है। यदि वह पुन: इस तरह का कार्य करते हुए वह पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।