
भरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान एवं थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने मंगलवार को चिंतपूर्णी बाजार का दौरा कर सड़क एवं नालियों पर दुकानें सजाने वालों को हटाने की चेतावनी दी है। पुलिस प्रशासन की सहायता से मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने के लिए कहा और नालियों के ऊपर लगाई गई दुकानों को हटाने की चेतावनी दी। सुभाष चौहान ने कहा कि नवरात्र शुरू होने से पहले प्रशासन प्रबंध करने में जुटा हुआ है। यह कार्रवाई डीसी अभिषेक जैन के निर्देशानुसार की गई है। उधर, थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि चिंतपूर्णी बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सड़क पर से दुकानें हटाने के लिए कहा गया है।