चार वर्षीय पाठ्यक्रम का विरोध तेज

नई दिल्ली। डीयू में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है, चार वर्षीय पाठ्यक्रम को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है। सोमवार को डीयू के नॉर्थ कैंपस में छात्रों ने आर्ट्स फैकल्टी पर विरोध जताया। वहीं, इंडिया गेट पर शाम छह बजे विरोध प्रदर्शन किया गया। नॉर्थ कैंपस में सोमवार को आर्ट्स फैकल्टी के सामने जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रामजस कॉलेज से लेकर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स तक विरोध मार्च भी निकाला। उधर, शाम 6:00 बजे ज्वाइंट एक्शन फ्रंट फॉर डेमोक्रेटिक एजुकेशन से जुड़े लोग प्रदर्शन करने के लिए इंडिया गेट पर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारी जबरन इंडिया गेट की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फ्रंट के संयोजत डॉ. उदित राज ने बताया कि दाखिला जारी रहने तक वे इस तरह के विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

Related posts