बाजपुर। अमर उजाला में 11 जून के अंक में अवैध खनन से जोगीपुरा में बाढ़ का खतरा शीर्षक से प्रकाशित समाचार का असर दिखाई दिया। जिलाधिकारी बृजेश कुमार संत के निर्देश पर चार उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व अलग-अलग गठित टीमों ने क्षेत्र के स्टोन क्रशरों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान कई स्टोन क्रशरों पर निर्धारित स्टाक में खामिया मिली हैं। टीमों ने अपनी अपनी रिपोर्ट डीएम को पेश की है। छापेमारी की कार्रवाई से कोसी नदी खनन क्षेत्र में खलबली मच गई। दर्जनों वाहन रास्ते में रेत और बजरी डालकर इधर उधर रफूचक्कर हो गए।
बुधवार को दोपहर 12 बजे उपजिलाधिकारी बाजपुर इला गिरी, एसडीएम काशीपुर पीसी दुम्का, एसडीएम खटीमा, रुद्रपुर एसडीएम तीरथपाल सिंह के नेतृत्व में चार अलग अलग टीमें कोतवाली बाजपुर पंहुची। टीम क्षेत्र के बाजपुर स्टोन क्रशर, बाबा नंद सिंह स्टोन क्र शर, लालकुंआ स्टोन क्रशर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रशर सहित कई क्रशरों पर छापेमारी की। कई स्टोन क्रशरों पर स्टाक में गड़बड़ी मिली। टीम में खान अधिकारी दिनेश कुमार, तहसीलदार रमेश गौतम समेत पुलिस बल शामिल था।