चलती जीप का पहिया खुला, हादसा टला

जमटा (सिरमौर)। देर शाम जमटा स्थित लोहारड़ी के समीप ददाहू से नाहन की ओर आ रही एक पिकअप का पिछला टायर अचानक खुल गया। पिकअप से जैसे ही टायर निकला चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए न सिर्फ अपनी जान बचाई बल्कि वाहन को खाई में लुढ़कने से भी बचा लिया। ददाहू से नाहन की ओर आ रही पिकअप रद्दी के सामान से लदी थी। अचानक लोहारड़ी के समीप पिकअप का पिछला पहिया चलते-चलते अलग हो गया। पिकअप झटके के साथ चालक की सूझबूझ के कारण सड़क किनारे खड़ी हो गई। पिकअप के भीतर बैठे वाहन मालिक भी इस घटना में बाल-बाल बच गया।

Related posts