चमन लाल होंगे नालगढ़ के थाना प्रभारी

बद्दी (सोलन)। पुलिस इंस्पेक्टर चमन लाल को नालागढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया। चमनलाल वर्तमान में बद्दी पुलिस लाइन में थे। नालागढ़ के थाना प्रभारी प्रकाश चंद को बद्दी लाइन में तैनात किया गया।
एसपी अरूल कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर चमन को दभोटा चौकी से स्थानांतरित कर बद्दी थाने में जांच अधिकारी लगाया गया। एसआई मस्तराम को बद्दी में टीटीआर का प्रभारी बनाया गया है। एसआई देवराज को नालागढ़ थाने में जांच अधिकारी लगाया गया है। एसआई तारा नेगी को एसपी कार्यालय में रीडर लगाया गया।
एएसआई संजय को दभोटा चौकी का प्रभारी बनाया गया। वहीं एएसआई प्रदीप को जोघों चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया। एएसआई धर्मपाल को नालागढ़ थाने में जांच अधिकारी, एएसआई रणजीत सिंह को नालगढ़ का जांच अधिकारी, एएसआई तिलक राज को टीटीआर बरोटीवाला का प्रभारी, एएसआई भीम सिंह को रामशहर थाने में जांच अधिकारी, एएसआई गुरचैन सिंह को बद्दी में जांच अधिकारी तथा एएसआई बलबीर सिंह को बरोटीवाला से स्थानांतरित कर बद्दी में जांच अधिकारी लगाया गया। मुख्य आरक्षी टीटीआर बरोटीवाला से नालागढ़ शिफ्ट किया गया है। एसपी अरुल कुमार ने इन अधिकारियों के स्थानांतरण होने की पुष्टि की है।

Related posts