चकुरठा पंचायत छह माह से प्यासी

कु ल्लू। जिला की चकुरठा पंचायत छह माह से पानी की समस्या से परेशान है। पंचायत की 500 आबादी को पीने के पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा है। समस्या के समाधान को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने कई बार विभाग को बताया है, लेकिन विभाग गहरी निंद्रा में सोया है। मजबूरन ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर स्थित बावड़ी से पेयजल को ढोना पड़ रहा है। पंचायत के लौल, शौगला तथा बधारनी गांव में सबसे अधिक समस्या पेश आन पड़ रही है। ग्रामीण प्रेम सिंह, दिले राम, रेवती राम, इंद्र सिंह, जीत राम, हीरा लाल, प्रकाश चंद, झाबे राम तथा दिले राम ने कहा कि उनके गांव में लगे आईपीएच के नल छह माह से सूखे पड़े है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार आईपीएच महकमे को बताया गया है, लेकिन कोई भी सुध नहीं ली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन किलोमीटर दूर पानी की बावड़ी होने से ग्रामीणों को परिवार के एक सदस्य को पानी ढोने की ड्यूटी लगानी पड़ रही है। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि सर्दी के दिनों में उन्हें बर्फ पिघला कर जुगाड़ करना पड़ा है। पशुधन को पानी पिलाना भी ग्रामीणों को मुश्किल हो गया है। गांव में लगे विभाग के हलक शोपीस बने हुए है। उधर, इस संदर्भ में आईपीएच शमशी के अधीशासी अभियंता भजन लाल गुप्ता ने कहा कि मामले की रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र के अधिकारी से मांगी जाएगी। ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल की जाएगी।

Related posts