चंसारी स्कूल में जांचा 505 बच्चों का स्वास्थ्य

काईस (कुल्लू)। खराहल घाटी की उच्च पाठशाला चंसारी में हेल्थ कार्यक्रम के तहत
शिविर का आयोजन कर 505 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांचा गया। शिविर की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग नग्गर खंड के बीएमओ विशन दास शासनी ने की। 34 बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया है। इनमें दांत, कान, आंख तथा अन्य बीमारियों से ग्रस्त पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. शशि भापा, डा. चारू मल्होत्रा, डा. अजय, डा. अनू सूद, स्वास्थ्य शिक्षक सवित्र चंद ठाकुर, सुपरवाइजर टेक सिंह, फार्मासिस्ट रमता, फार्मासिस्ट लाल चंद, राजकुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रूप चंद, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऊषा नेगी, कांता, पार्वती, प्रोमिला और खीमी धीमान उपस्थित रहे। स्कूल के मुख्याध्यापक सोमदेव तथा अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दिया। बीएमओ विशनदास शासनी ने बताया कि अगला स्कूल हेल्थ कार्यक्रम चार जून को मिडिल स्कूल कराड़सू में होगा।

Related posts