चंदपुर, कर्मपुर में जलसंकट से मुसीबत

टाहलीवाल (ऊना)। हरोली विस क्षेत्र के तहत गांव चंदपुर, कर्मपुर में पिछले आठ दिन से पेयजल न मिलने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। आलम यह है कि लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है। इधर, पेयजल आपूर्ति ठप होने के पीछे विभाग पेयजल योजनाओं से कॉपर केबल चोरी होने का कारण बता रहा है। ग्रामीणों से विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। चंदपुर के ग्रामीणाें शिव कुमार, बलवीर सिंह, केवल सिंह, उमेश कुमार, गुरमीत सिंह, जगदेव सिंह एवं माडू राम सहित अन्य ने बताया कि पिछले आठ दिन से पानी की सप्लाई नहीं आई है। वहीं, कर्मपुर में भी पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। पूर्व बीडीसी सदस्य बुद्ध प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि कर्मपुर में नावार्ड के तहत सिंचाई एवं पेयजल योजना की मोटर बीते 15 दिन से खराब पड़ी हुई है। इससे कर्मपुर गांव में लोगाें को पीने के पानी के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इस संदर्भ में कनिष्ठ अभियंता एनके शर्मा ने बताया कि पेयजल योजनाओं को शीघ्र से शीघ्र शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts