
चंबा। शहर से चार किलोमीटर दूर स्थित मुगला में आधा दर्जन के करीब लड़कों ने यहां किराए पर रह रहे एक व्यक्ति को सरेआम हमला बोल कर पीट डाला। हमले का कारण लड़की से जोड़ा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार मुगला स्थित एक दो मंजिला मकान में किराए पर रहता है। इस मकान की धरातल मंजिल में स्कूली छात्राएं रहती हैं। इस मकान के सामने ही स्थित एक मकान में कुछ किराएदार रहते हैं। यहां सोनू नाम का युवक भी रहता है। उसके दोस्त अकसर उसके पास आते हैं और यहां धमाल चौकड़ी मचाते हैं।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनू सामने के मकान में रहने वाली एक लड़की को आकर्षित करने की कोशिश में लगा रहता है। यह लड़की प्रवीण के बच्चों के साथ खेलती है व उसकी पत्नी के साथ भी बातचीत करती रहती है। सोनू इस बात को लेकर प्रवीण पर भड़का था। उसे शक था कि प्रवीण इस लड़की को उसके खिलाफ भड़काता है। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि हैप्पी उसे एसएमएस करके भी धमका रहा था, मगर उसने इसकी परवाह नहीं की। प्रवीण सोनू की काल भी नहीं उठा रहा था, इससे वह चिढ़ा था। रविवार को सोनू ने प्रवीण से बात करने को कहा और शाम साढ़े सात बजे के करीब उसके क्वार्टर में आया और फोन न उठाने को लेकर बहस की और प्रवीण को धमकाने लगा। इसके बाद उसने प्रवीण के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
पड़ोसियों के दखल के बाद वह वहां से चला गया। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब सोनू अपने दोस्त हैप्पी व दो अज्ञात युवकों को लेकर आया उन्होंने प्रवीण पर हमला बोल दिया। सभी ने उसके साथ मारपीट की और भाग गए। प्रवीण ने इस संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने सोनू, हैप्पी व दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 452, 504, 506 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी कहीं छिप गए हैं। उधर, पुलिस ने लड़की का भी बयान दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक बीएम शर्मा ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।