घरों में होने लगी गंदले पानी की आपूर्ति

हमीरपुर। शहर में बरसात के मौसम में गंदले पानी का सप्लाई शुरू हो गई है। ऐसे में शहरवासी गंदला पानी पीने को मजबूर है। शहर में साफ पेयजल की आपूर्ति को लेकर लोगों ने संबंधित विभाग से शिकायत की। दूषित पानी के सेवन से शहर में जलजनित रोगों के बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
शहर वासियों में सुनील शर्मा, दीपक कुमार, अशोक कुमार, अमरीक सिंह, रविंद्र शर्मा, अनूप कुमार, राहुल आदि लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू होते ही घरों में दूषित पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। प्राकृतिक जल स्रोतों के अभाव में शहरवासी मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों का आरोप है कि मटमैले पानी के सेवन से शहर में जलजनित रोगों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है लेकिन संबंधित विभाग समस्या से अनभिज्ञ बन बैठा है। लोगों ने दूषित पेयजल की सप्लाई आने की शिकायत संबंधित विभाग से की लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। ऐसे में शहर वासियों में आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। लोगों ने विभाग से मांग की कि शहर में स्वच्छ पेयजल की सप्लाई दी जाए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
उधर, आईपीएच विभाग डिवीजन हमीरपुर के एसडीओ अमींचंद का कहना है कि विभाग स्वच्छ पेयजल की सप्लाई देने को प्रयासरत है। अगर फिर भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है तो इसकी जांच के बाद संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे जिससे शहर में स्वच्छ पानी मुहैया हो सके।

Related posts