घटिया’ आटा की बिक्री पर रोक

स्वारघाट (बिलासपुर)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत स्वारघाट इलाके में पहुंचे ‘घटिया’ आटे की सप्लाई को बेचने पर रोक लगा दी गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाकायदा आटा के सैंपल भी भर दिए हैं। मामले की छानबीन के लिए विभाग ने जांच भी शुरू कर दी है। इसकी रिपोर्ट विभाग के निदेशक को प्रेषित की जाएगी।
श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न डिपुओं में इस बार लोगों ने आटे की क्वालिटी पर संदेह जताया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि इस बार जो आटा डिपुओं में पहुंचा है, उसमें आटा कम और ‘चोकर’ ज्यादा है। लोगों ने आटा में दुर्गंध आने की भी बात कही है। इस वजह से वह अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लोगों से मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इलाके में पहुंचे स्टाक को बाकायदा बेचने पर भी रोक लगा ली गई है। विभाग का दावा है कि शायद स्टाक में कुछेक कट्टे गलती से निम्न क्वालिटी के लोड़ हुए होंगे। फिर भी मामले को गंभीरता से लिया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के यहां तैनात जिला नियंत्रक शिव चंद ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। वह स्वयं इसकी जांच करेंगे। आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि कोई खामी पाई गई तो किसी को बख्शा नहंी जाएगी। जांच के बाद मामले की रिपोर्ट विभाग के निदेशक को भेजी जाएगी।

Related posts