ग्राम व नगर योजना विभाग की बैठक का विरोध

शाहतलाई : बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई के मंदिर न्यास के लंगर भवन में आज नगर एवं ग्राम योजना विभाग हिमाचल प्रदेश के मंडल कार्यालय हमीरपुर द्वारा बाबा बालक नाथ विशेष क्षेत्र में पडऩे वाली नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा जनसाधारण को नगर नियोजन को जागरूक करने हेतु रखी गई बैठक भारी विरोध के बीच नहीं हो सकी। यहां तक कि लोगों ने बैठक स्थल लंगर भवन के अंदर प्रवेश करना भी उचित नहीं समझा।

नगर पंचायत के पदाधिकारियों के अलावा ग्राम पंचायत नघियार, घराण व झबोला के प्रधानों तथा उपप्रधानों सहित करीब 5 दर्जन लोग बैठक में भाग लेने आए थे लेकिन लोग यहां पहुंचते ही नगर एवं योजना विभाग की बैठक का विरोध करने लगे। लोगों का कहना था कि नगर एवं ग्राम योजना के तहत आने के पश्चात पहले से ही परेशान नगर पंचायत तलाई के नागरिकों की तरह परेशान होना पड़ेगा। अत: उन्होंने विरोध स्वरूप बैठक का बहिष्कार करना ही उचित समझा।

नगर योजनाकार की एक न सुनी
मजे की बात है कि बैठक में नगर नियोजन बारे जागरूक करने पहुंची नगर योजनाकार अंजलि शर्मा, सहायक नगर योजनाकार जीवन लता व योजना अधिकारी मनोहर शर्मा विशेष रूप से लंगर भवन के बाहर विरोध स्वरूप खड़े जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों से माथापच्ची करते रहे परंतु जनप्रतिनिधियों तथा लोगों ने एक न सुनी। हालांकि अंजलि शर्मा व साथियों ने लोगों से हाल में बैठक कर उनकी बात सुनने व अपनी बात उन्हें सुनाने का भी अनुरोध किया परंतु वहां उपस्थित लोग तो मानों नगर एवं ग्राम योजना विभाग का नाम सुनने को तैयार नहीं हुए। शर्मा ने उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा उनके चाय-पान का प्रबंध किया गया है तो कम से कम उसको तो ग्रहण कर लीजिए परंतु बात नहीं बनी।

ये स्थान हैं योजना में शामिल
नगर एवं ग्राम पंचायत विभाग ने बाबा बालक नाथ विशेष क्षेत्र के गांवों चंगर तलाई, नघियार, जंगल चलैहली, सेऊ, झबोला, भगतपुर, जंगल घरवासड़ा, कोठी, जोल, घुमारपुर, खमेड़ाकलां व हमीरपुर जिला के एकमात्र गांव चकमोह को नगर एवं ग्राम योजना विभाग के तहत लिया है। इसी बारे में नगर योजना विभाग हमीरपुर की ओर से लोगों को जागरूक करने हेतु बैठक रखी थी जिसमें विरोध हुआ।

इन्होंने किया विरोध
विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज कुमारी, उपाध्यक्ष पवन कौशल, ग्राम पंचायत नघियार के उपप्रधान सुशील भारद्वाज, पूर्व प्रधान राजेंद्र शर्मा, घराण पंचायत के प्रधान जगदीश चंद, उपप्रधान शेर सिंह, झबोला पंचायत के प्रधान जगत राम, उपप्रधान महेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान कुलदीप चंद, नगर पार्षदों विजय कुमार, राजकुमार चौधरी, संजय कुमार, मनोनीत पार्षद पंचम भारद्वाज, करतार सिंह, नगर पार्षद प्रोमिला, अंजू, चंचलों देवी, संतोष कुमारी, जसवंत सिंह, प्रविंद्र कुमार व अशोक महाजन सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts