सुंदरनगर (मंडी)। नगर परिषद के भोजपुर वार्ड में हाइवे पर स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक के बाहर खड़ी एक कार के चोरों ने दिनदहाड़े शीशे तोड़ कर अंदर रखे पचास हजार रुपये चुरा लिए। चोरों ने साथ लगती एक अन्य कार के शीशे तोड़कर अंदर रखा लैपटॉप व नकदी चुराने की विफल कोशिश की। गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों को शांत करने में पुलिस को भारी कसरत भी करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार उपमंडल के कपाही क्षेत्र निवासी भूपेंद्र रावत सोमवार सुबह अपने किसी काम से सुंदरनगर आए हुए थे। करीब 11 बजे उन्होंने अपनी आल्टो कार भोजपुर में मनाली-चंडीगढ़ हाइवे के किनारे हिमाचल ग्रामीण बैंक के सामने खड़ी की तथा खुद बैंक के अंदर चले गए। पीछे से किसी अज्ञात शख्स ने कार का शीशा तोड़कर सीट पर रखा पैसों से भरा बैग चुरा लिया। बैंक में अपना काम निपटाने के बाद भूपेंद्र रावत जब बाहर आए तो कार का शीशा टूटा और पैसों का बैग गायब देख उनके पांव तले जमीन सरक गई। उन्होंने इस बात की जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी। जांच करने पर साथ खड़ी एक अन्य कार के शीशे तोड़कर उसके अंदर रखा लैपटॉप चुराने की विफल कोशिश का भी पता चला। पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी जगदीश कंवर ने भोजपुर में हिमाचल ग्रामीण बैंक के बाहर खड़ी आल्टो कार के शीशे तोड़कर उसमें रखे पचास हजार रुपये चुराने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।