
पथरी। गांव शाहपुर में बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को कई गांवों के ग्रामीणों ने बाढ़ एवं हाथियों से फसलों के नुकसान जैसी कई समस्याओं से अवगत कराया। निशंक ने शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओें का निराकरण का आश्वासन दिया। लक्सर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद निशंक पथरी क्षेत्र के शाहपुर गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का अंबार लगा दिया। निशंक ने बिशनपुर कुंडी में तटबंध का निर्माण कार्य भी देखा।
बिशनपुर कुंडी के कंवरपाल व बाबुराम ने बताया कि गंगा के किनारे बसे गांव में हथियों का आंतक बना हुआ है। हाथियों केझुंड खेतों में घुसकर फसलों को उजाड़ देते है। विभाग में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। टांडा भागमाल व भोगपुर के किसानों ने बाढ़ की समस्या को गंभीर बताते हुआ कहा कि बाढ़ का पानी खेतों में घुस जाता है। जिसके कारण फसलें नष्ट हो जाती है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सरदार करन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया की बाढ़ के कारण तकरीबन चार सौ बीघा जमीन का कटाव हो गया है। फिर भी तटबंध निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। निशंक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिश्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, जयपाल सिंह, ओमप्रकाश, व फेरुपुर, कटारपुर, धनपुरा, धारीवाला, भोगपुर, बादशाहपुर आदि गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।