बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलापड़ के पास सतलुज में समाई टैक्सी के एक सवार का शव मिल गया है। शुक्रवार को बिलासपुर के लुहणू घाट के पास पानी में बहते हुए शव को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त महेंद्र सिंह विष्ट के रूप में हुई है। अलबत्ता उनकी पत्नी व चालक के साथ ही टैक्सी का अभी भी कोई सुराग नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सलापड़ के पास एक टैक्सी सतलुज में समा गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को दरिया किनारे से गाड़ी की नंबर प्लेट (एचपी-01ए-2867), टूटी हुई हेड लाइट, एक लेडी पर्स और दो मोबाइल फोन मिले थे। पुलिस द्वारा मोबाइल फोन में मिले नंबरों पर संपर्क साधने पर पता चला था कि गाड़ी शिमला के प्रदीप की थी। इस टैक्सी में नैनीताल (उत्तराखंड) के सुभाष नगर वार्ड-5 लालकुआं निवासी महेंद्र विष्ट और उनकी पत्नी नीलम विष्ट सवार थे, जो शिमला से मनाली जा रहे थे।
एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लुहणू घाट में एक शव पानी में बहते हुए देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला। नैनीताल से यहां पहुंचे अमर सिंह विष्ट ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई महेंद्र सिंह विष्ट पुत्र रमेश सिंह विष्ट के रूप में की। शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस सतलुज में समाई गाड़ी व उसमें सवार अन्य लोगों की तलाश कर रही है।