सोलन। सोलन जिला गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ दो फाड़ हो चुकी है। एक गुट ने चुनाव की तिथियां तक निर्धारित कर दी हैं, वहीं दूसरा गुट चुनाव 2014 में होने की बात कह रहा है। दोनों गुट एक दूसरे पर फर्जी होने का आरोप लगा रहे । दोनों गुट अपने को जिला संघ होने का दावा कर रहे हैं।
हालांकि राजेंद्र राणा गुट ने बद्दी में बैठक कर 28 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में जिला स्तरीय चुनाव की घोषणा की है। 16 जून तक इस गुट का सदस्यता अभियान जारी है। 25 जून को खंड स्तरीय चुनाव की तिथि भी निर्धारित कर चुके हैं। वहीं मोहन भारद्वाज गुट का कहना है कि चुनाव 5 जून 2011 में हुए थे। यह चुनाव तीन वर्षों के लिए तय किए गए थे। जिसके आधार पर 04 जून 2014 तक पिछली कार्यकारिणी ही चलेगी। इस गुट ने अपना फैडरल हाउस 19 जून को सोलन में बुलाया है। इसमें यह तय करेंगे कि चुनाव निर्धारित समय से पहले होंगे या नहीं। इनका कहना है कि चुनाव संबंधी निर्णय फैडरल हाउस ही तय करता है।
इस बारे में एक गुट के अध्यक्ष होने का दावा कर रहे राजेंद्र राणा ने कहा कि दूसरा गुट फर्जी है। कु छ कर्मचारियों ने एकत्रित होकर अपना एक संघ बना लिया है। जिनके पास संघ की कोई मान्यता नहीं है। 28 जून को होने वाले चुनाव राजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेंद्र मनकोटिया व प्रदेश गैर शिक्षक संघ महासंघ के प्रधान दीप राम शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर करवाए जा रहे हैं। वहीं दूसरे गुट के अध्यक्ष मोहन भारद्वाज का कहना है कि उनके गुट के प्रदेश में कहीं भी कर्मचारियों के चुनाव नहीं हो रहे। यह गुट कर्मचारियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। इनके पास कोई भी प्रमाण नहीं है कि यह असली हैं।