हमीरपुर। हमीरपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में गठित टीमें शनिवार को वापस लौट गईं। दोनों टीमों ने पुलिस प्रशासन के साथ घटनास्थलों का जायजा लेकर अहम सबूत जुटाए हैं। वहीं घटनास्थलों से लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट के बाद भी मामला सुलझ सकेगा।
गौर रहे कि सदर थाना के अंतर्गत पुंग खड्ड और कोट चौरी सड़क मार्ग पर हुए गैंगरेप मामले ने पुलिस प्रशासन सहित दोनों टीमों ने दौरा किया है। वहीं थाना परिसर में भी मामले को लेकर विचार विमर्श किया है। शिमला से गठित एसआईटी और फोरेंसिक दोनों टीमें वीरवार को हमीरपुर पहुंची थी। टीमों ने गैंगरेप मामले में पकड़े गए वाहनों की जांच भी की है और यहां से सैंपल लिए हैं। शनिवार को दोनों टीमें छानबीन और अहम सबूत जुटाने के बाद वापस लौट गई हैं।
उधर, आईजी पुलिस पीएल ठाकुर का कहना है कि टीमें शनिवार को वापस लौट गई हैं। टीमों ने घटनास्थलों का जायजा लिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थलों पर सैंपल लिए हैं जिनकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद मामले की तह तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।