गैंगरेप का चौथा आरोपी भी हमीरपुर से गिरफ्तार

हमीरपुर। नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में एसआईटी, फोरेंसिक टीम और पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लेकर अहम सबूत जुटाए हैं। टीम ने करीब दो घंटे तक अलग-अलग तीन जगहों का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थलों से करीब आधा दर्जन सैंपल लिए हैं।
मामले को लेकर एसआईटी, फोरेंसिक टीम और पुलिस प्रशासन ने तीन घटनास्थलों का दौरा किया है। तीनों घटनास्थल स्थल करीब चार से पांच किमी की दूरी पर हैं। सभी टीमों ने करीब दो घंटे तक घटनास्थलों का जायजा लिया है। इनमें कोट से कसीरी महादेव सड़क तक और पुंग खड्ड में स्थित स्टोन क्रेशरों का भी टीम ने दौरा किया है। फोरेंसिक टीम ने तीनों घटनास्थलों से बालों आदि के अलग अलग आधा दर्जन सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। 26 मई तो गसोता मेला में गई टौणीदेवी क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को चार लोगों ने हवस का शिकार बनाया है। एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नाबालिग से कई दिन तक दुराचार किया था।
उधर, आईजी पुलिस पीएल ठाकुर का कहना है कि टीमों ने करीब दो घंटे तक घटनास्थलों का जायजा लिया है। फोरेंसिक टीम ने करीब छह से सात सैंपल लिए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

Related posts