गुलदार ने तीन मवेशी मारे

रुद्रप्रयाग। ग्राम भुनका में गुलदार ने तीन मवेशियों को निवाला बनाया। बैशाखी देवी ने बताया कि 29 मई की देर रात को गुलदार उनकी गोशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और तीन मवेशी मार डाले। ग्राम प्रधान सोहन सिंह ने बताया मवेशियों की मौत के कारण बैशाखी देवी के सम्मुख आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने वन विभाग से पीड़िता को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Related posts